¡Sorpréndeme!

Coronavirus: Donald Trump ने पहले India को दी धमकी | अब WHO को धमकाया

2020-04-09 3 Dailymotion

CORONA VIRUS की वजह से अमेरिका की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। इस बीच, राष्ट्रपति DONALD TRUMP ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर बड़ा आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका की ओर से दिए जाने वाले वित्त पोषण (फंडिंग) पर रोक लगाएंगे। उन्होंने संगठन पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान सारा ध्यान चीन पर केंद्रित करने का आरोप लगाया।

#CORONAVIRUS #TRUMPWHO #CORONALATESTUPDATE